यह दुनिया अजब गजब की है, यह तो हम सभी जानते हैं। हम सभी को ऐसे रोचक तथ्य देखने और जानने का बहुत इच्छुक रहता है । लेकिन क्या करें दुनिया इतनी बड़ी है कि हर कोई अपने जीवन में पूरी दुनिया तो देख नहीं सकता । खैर कोई बात नहीं, कम से कम हम दुनिया से जुड़े उन रहस्यों को तो जान ही सकते हैं, जो वाकई में अद्भुत हैं।
उदाहरण के तौर पर क्या आप जानते हैं कि इस्रो की पहली राकेट को साइकिल पर लिया गया था। शायद आप इस बात को जानते होंगे। लेकिन क्या आपको यह भी पता है कि भारत में हर साल जितने बच्चे जनम लेते हैं यह ऑस्ट्रेलिया की कलाबादी के बराबर की होती है। क्या आपको यह भी पता है कि महाराष्ट्र के लोनार झील पृथ्वी से एक उल्का गिरने के बाद बनी थी। और भी रोचक और मजेदार तथ्य हैं, जिनके बारे में हम स्लाइडर में बात करने जा रहे हैं। देर किस बात की है तस्वीरों के सामने लिखे तथ्यों को पढ़ते जाइये-
-------------------------------------------------------------------
This world is amazing, we all know this. We all are very keen to see and know such interesting facts. But what to do, the world is so big that not everyone can see the whole world in their lives. Well never mind, at least we can know the mysteries related to the world, which are really amazing.
For example, do you know that the first rocket of ISRO was taken on a bicycle. Perhaps you would know this. But do you also know that the number of children born in India every year is equal to the art of Australia. Do you also know that Lonar lake in Maharashtra was formed after a meteor fell from the earth. There are more interesting and fun facts, which we are going to talk about in the slider. What is the delay, read the facts written in front of the pictures-
FACT-1

- शायद आप लोगों को इस बात पर भरोसा नहीं होगा लेकिन ऐसा माना जाता है लगभग दस करोड़ साल पहले भारत एक द्वीप था।
- Perhaps you will not believe this, but it is believed that India was an island about ten million years ago.
FACT-2

- सिंधु घाटी की सभ्यता दुनिया की सबसे पुरानी सभ्यता है और इसलिए भारत को दुनिया की सबसे पुरानी और उन्नत सभ्यता माना जाता है। इंडिया का नाम भी इंडस् यानी सिंधु नदी से ही लिया गया है।
- The Indus Valley Civilization is the oldest civilization in the world and hence India is considered to be the oldest and advanced civilization in the world. The name of India is also derived from the Indus River.
FACT-3

- आजाद होने के बाद भारत की तरफ से युनाइटेड नेशन की शांति स्थापना मिशन में सबसे बड़ा योगदान रहा है।
- After independence, India's largest contribution to the peacekeeping mission of the United Nations has been.
FACT-4


- अगर भारत की तिरूपति बालाजी और काशी विश्वनाथ मंदिर में हर साल आने वाले लोगों की संख्या को एक साथ जोड़ दिया जाए तह भाटिकान सहर और मक्का में आने वाले लोगों से भी ज्यादा है।
- If the number of people visiting Tirupati Balaji and Kashi Vishwanath temple of India is added together every year, the population of Vatican city and Mecca is more than that.
FACT-5


- हर बारह साल में कुंभमेला को आयोजित किया जाता है और इसमें इतने सारे लोग आते हैं कि इस भीड़ को अंतरिक्ष में से भी देखा जा सकता है। और यह एक अनोखा मौका होता है जिसमे एक ही जगह में दुनिया के सबसे ज्यादा लोग इकट्ठे होते हैं।
- Kumbhmela is held every twelve years and so many people come to it that this crowd can be seen from the space. And this is a unique occasion in which the most people of the world gather in one place.
FACT-6


- इंडोनेशिया और पाकिस्तान के बाद दुनिया की सबसे बड़ी मुसलिम आबादी भारत में है। लेकिन पूरे दुनिया भर में जीतने भी मुसलिम देश है उन सबसे मुकाबले भारत में सबसे ज्यादा मसजिद पाए जाते हैं और भारत में तीन लाख से ज्यादा मसजिद है।
- India has the world's largest Muslim population after Indonesia and Pakistan. But winning all over the world is also a Muslim country, in comparison to them, the most mosques are found in India and there are more than three lakh mosques in India.
FACT-7


- अभी आप सब लोग उच्चतर अध्ययन के लिए विदेश जाते हैं, लेकिन दुनिया की सबसे पहली विश्वविद्यालय को तक्षशिला में बनाया गया था और इसे लगभग साप-इसापुर में स्थापित किया गया था। और उस वक्त देश विदेश से बच्चे यहां पढ़ने के लिए आते थे।
- Right now all of you go abroad for higher studies, but the first university in the world was built in Takshasila and it was almost established in Sap-Isapur. And at that time children from foreign countries used to come here to study.
FACT-8


FACT-9

FACT-10

भारत दुनिया का सबसे बड़ा अंग्रेज़ी भाषा बोलने वाला देश है यह बात शायद आप जानते होंगे। लेकिन क्या आप जानते हैं आने वाले कुछ सालों में पूरे दुुनिया भर में जीतने भी कर्मचारी हैं उनकी कुल तादाद की पच्चीस प्रतिशत भारतीय होोने वाले हैं।
You are probably aware that India is the largest English language speaking country in the world. But do you know that in the coming few years, there are employees to win all over the world, twenty-five percent of their total number are Indians.
FACT-11


भारत की पहली राकेट जेट को साइकिल में लिया गया था हमारी पहली उपग्रह प्रक्षेपण करने के लिए भी बैलगाड़ी लिया गया था। लेकिन आज इस्रो और हमारी अंतरिक्ष कार्यक्रमके बात करें तो इसे दुनिया के टॉप फाइव अंतरिक्ष एजेंसियों में गिना जाता है।
India's first rocket jet was taken on a bicycle, bullock cart was also taken to launch our first satellite. But today, talking about ISRO and our space program, it is counted among the top five space agencies in the world.
FACT-12

FACT-13

FACT-14


भारत का एक गांव है जो कोई भी घर में दरवाजा नहीं है इस गांव का नाम शनि सिंगनापुर है और यह महाराष्ट्र में है। ऐसा बताया जाता है कि इस गांव में कभी भी चोरी नहीं होती है। लोगों का विश्वास है कि कोई भी चोरी करेगा तो शनिदेव का प्रकोप झेलना पड़ेगा। और इसीलिए इस गांव में एक भी पुलिस स्टेशन नहीं है।
There is a village in India that does not have a door in any house. The name of this village is Shani Singnapur and it is in Maharashtra. It is said that there is never any theft in this village. People believe that if anyone steals, Shani Dev will suffer. And that's why there is not a single police station in this village.
FACT-15
मैग्नेटिक हिल जो कि लद्दाख की लेह हाईवे में है। इस पहाड़ के ऊपर अगर आप गाड़ी रखेंगे तो यह अपनी तरफ खींचने लगता है। पहले यह बात सिर्फ कहानियों में था लेकिन इस बात को अभी काफी सारे लोग जान चुके हैं।
Magnetic Hill which is in Leh Highway of Ladakh. If you keep the car on top of this mountain, then it starts pulling on its side. Earlier this thing was only in stories, but many people have come to know about it.
FACT-16
FACT-17
आपके कमीज में जो बटन से लगे हुए हैं इनका आविष्कार भी सबसे पहले भारत में हुआ था। सिर्फ इतना ही नहीं बल्कि स्केल, शैम्पू, जीरो पाई कि मूल्य, त्रिकोणमिति बीजगणित भी भारत में हुआ था। इसके अलावा मोतियाबिंद सर्जरी और प्लास्टिक सर्जरी की खोज भी भारत में की गयी थी।
The buttons which are attached to your shirt were also invented in India first. Not only this, scale, shampoo, zero pie value, trigonometry algebra also happened in India. In addition, cataract surgery and plastic surgery were also discovered in India.
FACT-18
Comments
Post a Comment